Om Ishq ke assi ghat
सुनो ना, इश्]क गर्मियों की ठंडी बयार है तो कभी सीना चाक करता चक्रवात भी। क्]या कहा, झूठ है यह? चलो घुमा लाएं 'इश्]क के अस्]सी घाट'। यह जो कहीं दीप जले कहीं दिन वाला कॉन्]सेप्]ट है न इसको कभी एक ही स्]क्रीन पर फील किया है? नहीं, फ]िर क्]या जिंदगी जिये हो जनाब। चलो आज आपको सैर करा लाते हैं बनारस के उन घाटों की जहां हर कोने-खोपचे में इश्]क या इश्]क सरीखी कोई चीज किसी को आबाद तो किसी को बर्बाद कर रही होती है। कहीं आंसुओं का सैलाब बह रहा होता है तो कहीं इश्]क की दरिया इठला रही होती है। कुछ नौसिखिया से इश्]कजादे-इश्]कजादियां वहां इन दोनों को एक साथ देखकर चाय की चुस्कियों के बीच गंगा की लहरों पर किनारा तलाश रहे होते हैं। अब क्]या है ना, इश्]क के रंग और रूप की वैराइटी बहुत है कलरचार्ट के रंगों की तरह। एक शेड ऊपर या एक नीचे भी हो जाता है तो इश्]क का नया रंग बन जाता है। 'इश्]क के अस्]सी घाट' के लेखक अभिषेक शर्मा ने इन्]हीं अलहदा रंगों को साल दर साल गंगा के दूर तक फैले घाटों से लेकर डूबते-उतराते, बनते-बिगड़ते, चूमते - लजाते प्रेम पगी संस्]कृति की अल्]हड़ता की सैर आपको घर बैठे ही कराने का प्रयास किया है। घाट दर घाट इश्]क के अजब अनोखे ठाठ और रंगों के शाब्दिक पैनोरमा में डूबकर महसूस कीजिए 'इश्]क के अस्]सी घाट' को।
Vis mer