Om 7 गलतियाँ जिनके कारण ई- रिक
क्या आपने कभी नीचे दी गई चुनौतियों का सामना किया है? - आप ई-रिक्शा की डीलरशिप आरंभ करना चाहते हैं लेकिन आप यह नहीं जानते हैं कि किसके साथ काम करना है। - डीलरशिप संबंधी कार्यों का प्रबंधन किस प्रकार करना है? और लाभ कैसे कमाना है? - आपके पास पहले से ही ई-रिक्शा की डीलरशिप तो है लेकिन आप उत्पाद एवं प्राप्त होने वाले लाभ से खुश नहीं हैं। - आपके ई-रिक्शा की ब्रिक्री संतोषजनक नहीं है। यह पुस्तक सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है! इसके द्वारा ई-रिक्शा की डीलरशिप में 37 % तक आपका लाभ बढ़ाने के अलावा आपको यह भी पता चलेगा कि- - अपूँजी के नुकसान के भय से किस प्रकार मुक्त हों और ई-रिक्शा की डीलरशिप में निवेश पर उच्चतम लाभ किस प्रकार प्राप्त करें। - अपनी डीलरशिप के लिए, आप अच्छे स्थान का चयन, बिना लागत के अपने क्षेत्र में अपनी डीलरशिप का प्रमोशन और अपनी डीलरशिप का सफलता से संचालन किस प्रकार करें। ""दिनेश गोयल ई-रिक्शा निर्माण एवं ई-रिक्शा डीलरशिप के एक विशेषज्ञ हैं, जिनकी उपलब्धियों में शामिल हैंः आप बाहुबली ई-रिक्शा के सह-संस्थापक हैं। शिक्षाः """"इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी"""" से एम-बी-ए- (मार्केटिंग) कार्य पिछले 9+ वर्षों से ई-रिक्शॉ निर्माण, ई-रिक्शॉ सर्विसिंग, रिटेल डिस्ट्रीब्यूशन एवं मार्केटिंग में कार्यरत अर्द्धदशक से भी ज्यादा समय से ई-रिक्शा डीलरशिप में कार्यरत""
Vis mer